Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsCorruption Investigation Sultanpur Village Head s Bank Account Seized

अनियमितता में तेरयें ग्राम प्रधान का बैंक खाता सीज

Sultanpur News - डीपीआरओ ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की सुलतानपुर। अनियमितता में तेरयें

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 23 Feb 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
अनियमितता में तेरयें ग्राम प्रधान का बैंक खाता सीज

डीपीआरओ ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की सुलतानपुर। अनियमितता में तेरयें ग्राम प्रधान का बैंक खाता सीज कर दिया गया। यह कार्रवाई जांच रिपोर्ट पर जिलाधिकारी के निर्देश के पर जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ल ने की है।

डीपीआरओ ने बताया,भदैंया विकास खंड के ग्राम पंचायत तेरएं प्रधान का खाता सीज कर लेन देन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है। खाते का संचालन अब प्रशासनिक देखरेख में किया जाऐगा। कहा कि जांचोंपरान्त यह तथ्य प्रकाश में आया कि ग्राम पंचायत द्वारा विकास कार्यों में गुणवत्तापूर्ण और मानक के विपरीत निर्माण कार्य कराए गए हैं। इसमें ग्राम प्रधान सियाराम और सचिव ब्रजेश कुमार सोनकर द्वारा शासन से प्राप्त धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। जांच के आधार पर ग्राम पंचायत तेरयें में अग्रिम आदेशों तक ग्राम निधि प्रथम का खाता व 15 वां वित्त खाता में प्रधान सियाराम एवं ग्राम सचिव ब्रजेश सोनकर के हस्ताक्षर से धनराशि आहरण पर रोक लगाई गई है।

गांव के सत्यम जायसवाल ने ग्राम पंचायत में बिना कार्य कराए ही प्रधान और सचिव द्वारा पैसा निकाल लेने का आरोप लगाया था। इसकी जांच की जा रही थी। डीएम के आदेश पर डीपीआरओ ने स्थलीय निरीक्षण भी किया था। डीपीआरओ की जांच में अनियमितता मिली तो उन्होंने डीएम को जानकारी दी। इस पर डीएम ने डीएसटीओ को जांच सौंप 30 दिन में रिपोर्ट मांगी। जिस पर कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें