Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरControversial Encounter of Mangesh Yadav in Sultanpur Sparks Political Outrage

मंगेश एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच नहीं बढ़ सकी आगे

सुलतानपुर,कार्यालय संवाददाता सराफा डकैती कांड में जौनपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर में सरकार

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 18 Sep 2024 11:27 AM
share Share

सुलतानपुर,कार्यालय संवाददाता सराफा डकैती कांड में जौनपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर में सरकार विपक्ष के निशाने पर है,अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने एनकाउंटर को फर्जी करार देकर सरकार को कटघरे में ला दिया है। इसकी गूंज देश और प्रदेश में तेज है। फिर भी इस संवेदनशील केस में मजिस्ट्रेटी जांच अभी आगे नहीं बढ़ सकी। जांच अधिकारी को पुलिस और मेडिकल के अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में जांच अधिकारी एक बार फिर संबोधित अधिकारियों को पत्र भेजा है,ताकि जांच कार्रवाई में तेजी लाई जा सके।

सराफा डकैती कांड में पांच सितम्बर को मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ था। उसी दिन जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने उप जिलाधिकारी लंभुआ विदुषी सिंह को मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया। तब से अब तक जांच आगे नहीं बढ़ सकी। वहीं जांच अधिकारी ने 10 सितम्बर को घटना से संबोधित अधिकारियों और मेडिकल आफिसर से घटना के बावत अभिलेख मांगे। बयान दर्ज कराने का अनुरोध किया था। साथ अन्य जो भी बयान देने के इच्छुक हो उन्हें भी अपने न्यायालय और कार्यलय कक्ष में किसी भी कार्य दिवस में बयान दर्ज कराने का आग्रह किया। उसके एक सप्ताह बाद भी जांच में कोई प्रगति नहीं हो सकी। ऐसे में जांच अधिकारी ने मंगलवार को एक बार फिर सार्वजनिक तौर पर पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि अपने स्तर से अभिलेख-कागजात उपलब्ध कराने को संबोधित को निर्देशित करें। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा है कि मंगेश यादव के शव की परीक्षण रिपोर्ट के साथ पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक को निर्देश दें कि वह उनके कार्यालय या न्यायालय में निर्धारित तिथि 26 सितम्बर के पूर्व उपस्थित होकर दें। वहीं अन्य कोई भी जो बयान या साक्ष्य देना चाहे निर्धारित तिथि से पहले न्यायालय और कर्यालय में किसी भी कार्यदिवस में आ सकतें हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख