Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरContractor s Poor Road Construction in Sultanpur Leads to Early Damage

सड़क निर्माण में गड़बड़ी, जेड़ी ने उखड़वाने को कहा

सुल्तानपुर में ठेकेदार ने मिट्टी के ऊपर गिट्टी बिछाकर डामर डाल दिया, जिससे सड़क जल्दी ही उखड़ने लगी। जेई ने शिकायत मिलने पर सड़क को उखड़वाने का आदेश दिया। ठेकेदार को निर्देश दिया गया है कि वह मानक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 8 Nov 2024 11:35 PM
share Share

ठेकेदार ने मिट्टी के ऊपर से ही बिछा दी गिट्टी और डाल दिया डामर फोटो नं. 9 - सदुल्लापुर में बनाई गई मानकविहीन सड़क

बल्दीराय,सुल्तानपुर

हलियापुर-सुल्तानपुर मार्ग पर पूरे मिर्जा से सदुल्लापुर मार्ग पर मिट्टी के ऊपर ही गिट्टी पर डामर डाल दिया गया। जिससे पैचिंग होते ही सड़क उखड़ने लगी। शिकायत मिलने पर जेई ने सड़क उखड़वाने का आदेश दिया।

पूरे मिर्जा से सदुल्लापुर तक दो किमी की सड़क के जीर्णोद्धार का कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है। करीब दो मीटर लंबे सड़क मार्ग के लिए छह लाख की अनुमानित लागत आई है। 3.75 मीटर चौड़ी सड़क में कुछ दूर तक आरसीसी का काम हुआ है, बाक़ी डामरीकरण हुआ है। लोक निर्माण विभाग से ठेकेदार को ठेका दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पैचिंग के समय ठेकेदार ने मिट्टी के ऊपर ही गिट्टी डालकर आनन-फानन में डामरीकरण करा दिया। जिससे सड़क उखड़ने लगी। जेई जितेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि जानकारी मिली है। जिस पर रुकवा दिया गया है। ठेकेदार को जेसीबी से बनाई गई सड़क को उखड़वा कर पुनः मानक के अनुरूप सड़क बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें