Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरCongress Honors Freedom Fighter s Family in Gosaiganj on August Kranti Divas

सुलतानपुर:स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रबली पाठक का परिवार सम्मानित

गोसाईगंज में अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. चन्द्रबली पाठक के परिवार को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने उनके प्रपौत्र दयाशंकर पाठक को माल्यापर्ण व...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 9 Aug 2024 04:45 PM
share Share

गोसाईगंज, संवाददाता। अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस कमेटी जयसिंहपुर के ब्लाक अध्यक्ष राम भवन पांडेय के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका निभाने वाले पं. चन्द्रबली पाठक के परिवार को गोपालपुर में कांग्रेसियों ने सम्मानित किया।कांग्रेसियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के प्रपौत्र दयाशंकर पाठक के निज आवास पहुंचकर उनका व उनके परिवार के सदस्यों का माल्यापर्ण किया। इसके उपरांत उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी ने कहा सन 1921 से 1942 तक जितने भी जन आंदोलन हुए महान क्रांतिकारी चन्द्रबली पाठक सबमें सम्मिलित रहे। 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान अग्रणी भूमिका में रहने के लिए छह माह की जेल के साथ इनके ऊपर जुर्माना भी लगाया गया। पर, आजादी के प्रति इनका जुनून कम नहीं हुआ। जिला महा सचिव समीर मिश्र ने कहा आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारियों के परिवार वालों को सम्मानित करना गर्व की बात है। सम्मान से गदगद दयाशंकर पाठक अपने बाबा की स्मृतियों को लोगों के बीच साझा करते हुए भावुक हो उठे। उन्होंने सभी के कांग्रेस पार्टी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर ब्रह्मानन्द दुबे, उदयचन्द, सन्तोष तिवारी, शीतला दुबे, बबउ पांडेय, जय नरायन तिवारी, राजेन्द्र पांडेय, समीर मिश्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें