सुलतानपुर: हीरो की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं का जमावड़ा होगा
Sultanpur News - सुलतानपुर के बेलहरी रेवारी गांव में रणविजय यादव उर्फ हीरो की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। हीरो के भाई रजनीश यादव के अनुसार, सपा के वरिष्ठ नेता इकट्ठा होंगे और हीरो की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। हीरो ने...
सुलतानपुर,संवाददाता बेलहरी रेवारी गांव में शुक्रवार को रणविजय यादव उर्फ हीरो की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। हीरो के भाई रजनीश यादव ने बताया कि सपा के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा होगा। हीरों की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। वर्ष 2008 में प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी। उस समय पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को नजरबंद कर लिया गया था। इसके विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे प्रदर्शन में 15 जनवरी को शामिल होने पहुंचे रणविजय यादव उर्फ हीरो ने आत्मदाह कर लिया था। इलाज के दौरान हीरो की दो दिन बाद 17 जनवरी को मौत हो गई थी। तब से लगातार बेलहरी के रेवारी गांव में समाजवादी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता व परिवारीजन हीरो की पुण्यतिथि मनाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।