Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsChild Welfare Committee Reunites Missing Boy with Family After RPF Intervention

महाकुंभ में गायब बालक सुलतानपुर से बरामद

Sultanpur News - बाल कल्याण समिति ने बालक को परिजनों से मिलाया बाल कल्याण समिति ने बालक को परिजनों से मिलायाबाल कल्याण समिति ने बालक को परिजनों से मिलायाबाल कल्याण समि

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 22 Feb 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में गायब बालक सुलतानपुर से बरामद

बाल कल्याण समिति ने बालक को परिजनों से मिलाया आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंपा,किया गया सुपुर्द।

सुलतानपुर। चार दिन पहले वेस्ट बंगाल से महाकुंभ में चाचा के साथ स्नान करने आया बालक वहां से गायब हो गया। वह ट्रेन के जरिए सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गया। उसे आरपीएफ ने सुपुर्दगी में लेते हुए चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। जहां से उसे बालकल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। समिति ने परिजनों को बुलाकर बालक को उन्हें सुपुर्द कर दिया ।

बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के सीनियर मजिस्ट्रेट- चेयर पर्सन आरपी शुक्ल(सेवानिवृत्त जिला जज) ने बताया कि नाबालिग का नाम रोहित कुमार(12वर्ष) पुत्र सूरज माता आशादेवी ग्राम आसनसोल,थाना पडेश्वर जिला वर्धमान,राज्य वेस्ट बंगाल का रहने वाला है। जो महाकुंभ नहाने चाचा विनोद के साथ गया था। वहीं गायब हो गया,घूमते घूमते रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर पहुंचा। आरपीएफ ने बाल कल्याण समिति को अवगत कराया। उसे आरपीएफ के सुरक्षा में दो दिन रखा गया। रिजनों से संपर्क कर बुलाया गया। शुक्रवार को चाइल्ड लाइन के जरिए न्यायपीठ के समक्ष पेश किया गया। बेटे रोहित की माता आशादेवी और भाई बंटी उपस्थित आए ।इस मौके पर समिति के सदस्य शिवमूर्ति पांडेय,ओपी त्रिपाठी व पीएलवी सुभाष की मौजूदगी व संरक्षण में सुपुर्द कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें