Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरChief Minister Housing Scheme Targets 1890 Homes for Vulnerable Families in Sultanpur

मुख्यमंत्री आवास योजना में 1890 गरीबों को घर मिलेगा

सुलतानपुर में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1890 घरों का लक्ष्य रखा गया है। इसमें दिव्यांग, कुष्ठ रोग, मुसहर, नट वर्ग के लिए अलग-अलग लक्ष्य हैं। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सामान्य वर्ग और अनुसूचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 18 Sep 2024 05:35 PM
share Share

सुलतानपुर। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास विहीन परिवारों को घर मुहैया कराने के लिए जनपद के लिए 1890 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें प्राकृतिक दैवी आपदा, कुष्ठ रोग, मुसहर,नट,दिव्यांग के लिए अलग-अलग लक्ष्य हैं। परियोजना निदेशक ने खण्ड विकास अधिकारी को लक्ष्य के अनुसार पंजीकरण एवं स्वीकृति कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री आवास योजना में प्राकृतिक-दैवीआपदा से पीड़ित सामान्य वर्ग के 549 व अनुसूचित जाति के 203 लोगों को लाभ मिलेगा। कुष्ठ रोग पीड़ित सामान्य वर्ग के आठ व अनुसूचित जाति के चार लोगों को घर मिलेगा। मुसहर वर्ग के लिए 66, नट वर्ग को 60 आवास दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। दिव्यांगजन के सामान्य जाति के 64 व अनुसूचित जाति के 114 लोगो को आवास मिलेगा। पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला (आयु 18से 40 वर्ष ) में सामान्य वर्ग की 608 व अनुसूचित जाति के 214 लोगों कोआवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। परियोजना निदेशक अशोक कुमार सिंह ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष आवासों का पंजीकरण एंव स्वीकृति करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख