जिले के 12 केंद्रों पर हुई सीटेट परीक्षा
Sultanpur News - सुलतानपुर में रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का आयोजन हुआ। 5,064 में से 4,638 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिससे उपस्थिति 91.51 प्रतिशत रही। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)...
सुलतानपुर। जिले के 12 केंद्रों पर रविवार को एक ही पाली में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) आयोजित हुई। जिसमें पंजीकृत 5,064 में से 4,638 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जबकि 426 अनुपस्थित रहे। इस तरह उपस्थिति 91.51 प्रतिशत रही। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की टीम ने केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा की पारदर्शिता व सुचिता परखी। सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही। नोडल अधिकारी शेषमणि मिश्र ने बताया कि दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा एक युवक पकड़ा गया है। इसके अलावा सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।