इमाम हसन के जन्मदिन पर महफिल का हुआ आयोजन
Sultanpur News - बल्दीराय तहसील के चक्कारी भीट गांव में हजरत इमाम हसन के जन्मदिन पर महफिल का आयोजन किया गया। इसमें शायरों ने कलाम पेश किया और मौलाना ने इमाम हसन की सुलह और उनके दस्तरखान के बारे में बताया। महफिल में कई...

बलदीराय, संवाददाता। बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत चक्कारी भीट गांव में महफिल का आयोजन किया गया। पैगम्बर मोहम्मद के बड़े नवासे हजरत इमाम हसन के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें शायरों ने कलाम पेश कर खिराज ए अकीदत पेश किया। महफिल की तकरीर को संबोधित करते हुए आले अहमद सैफ ने कहा कि इमाम हसन 15 रमजान के दिन पैदा हुए। इसलिए इस तारीख पर महफिल का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इमाम हसन का दस्तरखान मशहूर हुआ है। मदीने में 365 उनका दस्तरखान सजता था, जिस पर सिर्फ आम लोग ही नहीं गरीब भी पेट भरने पहुंचता था। मौलाना ने बताया कि इमाम हसन ने सुलह की है, उस वक्त शाम के बादशाह ने सुलह की पेश कश की। तो इमाम हसन ने सुलह नामा खुद तैयार कराया। जिसमें उन्होंने पहली शर्त ही यही रखी की हाकिम किताब यानी कुरआन और सुन्नत पर अमल करेगा। इससे पता चलता है कि हाकिम जो अमल कर रहा था वो न किताब पर अमल कर रहा था न सुन्नत पर। हालांकि सुलह करने के बाद भी उसने उसे तोड़ दिया। महफिल में मौलाना अमन अली व आले अहमद सैफ ने तकरीर किया। महफिल में फरहान अली, अली बाकिर, मोहम्मद रेहान, बेलाल अहमद, मिर्ज़ा अली, मोहम्मद, अंसार हुसैन आदि ने शेर पढे। कार्यक्रम में सरवर हुसैन , निसार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।