Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरCelebrating Excellence Sipah Primary School Wins Block-Level Sports Competition

सुलतानपुर-सिपाह विद्यालय के बच्चों को प्रमुख ने किया सम्मानित

गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय सिपाह के बच्चों ने हाल ही में क्रीड़ा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। प्रमुख राहुल शुक्ल ने सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 18 Nov 2024 10:16 PM
share Share

गोसाईगंज, संवाददाता। कुशल प्रशिक्षक के बदौलत ही अच्छे खिलाड़ी और बेहतरीन टीम का निर्माण संभव है। सिपाह के शिक्षकों ने यह साबित करके दिखाया है। यह बातें ब्लाक प्रमुख जयसिंहपुर राहुल शुक्ल ने प्राथमिक विद्यालय सिपाह में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही। हाल ही में परिषदीय विद्यालय के ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सिपाह के बच्चों ने मास पीटी में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया था। सोमवार को शिक्षकों ने बच्चों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय में सम्मान समारोह कर आयोजन किया। मुख्य अतिथि प्रमुख जयसिंहपुर राहुल शुक्ल ने खिलाड़ियों को कॉपी, कलम और जियोमेट्री बाक्स देकर उन्हें पुरस्कृत किया। साथ ही शील्ड और मेडल देकर जनपद व मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

उत्साहवर्धन करते हुए प्रमुख ने कहा कि जल्द ही पीटी किट और बैग उनकी तरफ से बच्चों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। शिक्षा के साथ खेल में निरंतर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रमुख ने प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार व विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला संयोजक अशोक कुमार सिंह, अजीत सिंह यादव, अमित दीक्षित, सुनील तिवारी, राम मगन वर्मा, व्यायाम शिक्षक प्रमोद सिंह यादव, मनोज, दीपक तिवारी, बाल कुमार, प्रीति सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें