Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsCelebrating Education Our Angan Our Children Festival Honors 25 Skilled Kids

25 निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया

Sultanpur News - करौंदीकला, संवाददाता 25 निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया25 निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया25 निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया25 निपुण बच्चों को पु

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 22 Feb 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
25 निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया

करौंदीकला, संवाददाता बीआरसी परिसर में बीईओ कृष्ण कुमार मिश्र के नेतृत्व में हमारा आंगन- हमारे बच्चे का उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ प्रमोद पांडेय व प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीडीओ प्रमोद पांडेय ने कहा कि आंगनबाड़ी व प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के सीखने की नींव तैयार की जाती है। 25 निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक व आंगनबाड़ी की बहनें बच्चों को शिक्षक संदर्शिका, खेल विधि, प्रिंट रिच मटेरियल, कहानी व बालगीत के माध्यम से आनंददायी ढंग से सिखायें। बीईओ कृष्ण कुमार मिश्र ने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य बच्चों को भाषा और गणित विषय की निपुण दक्षता के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत निपुण लक्ष्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, समुदाय का सहयोग व रुचिपूर्ण शिक्षण विधाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान विकास खण्ड के पांच न्यायपंचायत के 25 निपुण बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें