सुलतानपुर: सीसीटीवी कमैरे की नजर मे होंगे अपराधी
Sultanpur News - सुलतानपुर: सीसीटीवी कमैरे की नजर मे होंगे अपराधी सुलतानपुर: सीसीटीवी कमैरे की नजर मे होंगे अपराधी सुलतानपुर: सीसीटीवी कमैरे की नजर मे होंगे अपराधी सुल

सुलतानपुर: सीसीटीवी कमैरे की नजर मे होंगे अपराधी कुड़वार, संवाददाता
अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई को कुडवार कस्बा सहित कई स्थानों पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा लगवाकर हालात पर नजर रख रही है। पुलिस ने क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर खुद मोबाइल के जरिए क्षेत्र के हालात पर नजर रख रही है। सरैया पूरे बिसेन, कोटिया, गजेंहडी,भण्डरा परशुरामपुर, बीबीगंज,सोहगौली,देवलपुर तिराहा सहित कस्बे के टेलीफोन एक्सचेंज,पंच रास्ता,बीपी इण्टर कालेज चौराहा,कस्बा चौराहा सहित पन्द्रह स्थानों पर कैमरा लगवा चुकी है। कैमरा सौर ऊर्जा से संचालित हो रहा है।इसका कनेक्शन पुलिस की मोबाइल से है।प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान वर्मा ने बताया कि कैमरे की खासियत है कि भीड़भाड़ वाले स्थान की ओर कैमरा तुरन्त घूम जाता है।यह चारों तरफ़ हालात को देखता रहता है और फोटोज मोबाइल पर भेजता रहता है। इसलिए घटना, दुर्घटना व अपराधियों पर नजर आसानी से रखी जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।