धनई सिंह का पुरवा टीम ने फाइनल जीता
Sultanpur News - बल्दीराय, संवाददाता धनई सिंह का पुरवा टीम ने फाइनल जीताधनई सिंह का पुरवा टीम ने फाइनल जीताधनई सिंह का पुरवा टीम ने फाइनल जीता
बल्दीराय, संवाददाता औघड़ बाबा क्रिकेट क्लब बल्दीराय के तत्वावधान में कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला धनी सिंह का पुरवा व पटैला के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में धनई सिंह का पुरवा टीम ने फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।
बल्दीराय के क्रिकेट खेल मैदान में। पहले बल्लेबाजी करते हुए पटैला ने निर्धारित 15 ओवर के खेल में सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। पटैला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अर्श लान ने संघर्ष करते हुए 70 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनई सिंह का पुरवा टीम ने चार विकेट के नुकसान पर अंतिम ओवर की तीन गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। धनई सिंह पुरवा के खिलाड़ी सागर ने तीन चौके व पांच छक्कों के तथा दो विकेट लेकर टीम को मजबूती प्रदान की। वहीं इसी टीम के आंशूतोष ने दो छक्कों की मदद से व एक विकेट लेकर 17 रन बनाए। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच सागर को मिला। मैच ऑफ द सीरीज खिलाड़ी सत्यम के नाम रहे। समापन के मुख्य अतिथि बल्दीराय थाने के निरीक्षक धीरज कुमार ने विजेता व उपविजेता को पुरस्कार वितरण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।