सुलतानपुर:आधा दर्जन लोगों ने बस परिचालक को पीटा,कपड़े फाड़े
Sultanpur News - छीना झपटी में गिरी टिकट मशीन,दो हजार रुपए की छिनौती आधा दर्जन लोगों ने बस परिचालक को पीटा,कपड़े फाड़ेआधा दर्जन लोगों ने बस परिचालक को पीटा,कपड़े फाड़े
छीना झपटी में गिरी टिकट मशीन,दो हजार रुपए की छिनौती परिचालक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लंभुआ। संवाददाता
टिकट लेने के विवाद के चलते आधा दर्जन लोगों ने रोडवेज बस परिचालक की पिटाई कर दी। जिससे छीना झपटी में टिकट मशीन गिर गई व दो हजार छिनैती में गायब हो गया। पुलिस ने परिचालक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ने कहा,केस की जांच हो रही है।
सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर सुल्तानपुर डिपो में परिचालक पद पर कार्यरत शैलेंद्र कुमार मिश्रा सुल्तानपुर से वाराणसी रोडवेज बस लेकर जा रहे थे। आरोप है की पयागीपुर से एक महिला एवं एक पुरुष यात्री बस पर सवार हुए। जब परिचालक ने उनका टिकट लेने के लिए बोला तो पुरुष यात्री बोला कि आज रक्षाबंधन है सब फ्री है। परिचालक ने बोला कि सिर्फ आज महिलाओं के लिए फ्री है। यात्री गुस्से में परिचालक को दो सौ रुपए दिया और उसका 47 रुपए का टिकट काटा गया। इसके बाद शेष पैसे वापस लेने के लिए वह परिचालक से भिड़ गया। परिचालक ने कहा कि अभी चेंज नहीं है थोड़ी देर में देंगे।
आरोप है कि उसी समय परिचालक को यात्री ने मारा जिससे परिचालक गिर गया। वहां पर मौजूद यात्रियों ने बीच बचाव किया। उसके बाद यात्री उतर गया और बोला कि चलो आगे तुम्हें बताते हैं। जब रोडवेज बस लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर के पास पहुंची, तभी आधा दर्जन लोग बस को रुकवा लिए और बस में चढ़कर परिचालक को पीटने लगे। इस दौरान टिकट मशीन नीचे गिर पड़ी,छीना झपटी में दो हजार नगदी भी गायब हो गई,परिचालक का कपड़ा भी फाड़ दिया। परिचालक मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस दो लोगों को मौके से पकड़ कर कोतवाली लाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।