डेयरी से नगदी और मशीन उठा ले गए चोर

गोसाईगंज के वैदहा में दूध डेयरी को चोरों ने रात में निशाना बनाया। खिड़की तोड़कर, चोरों ने 17 हजार नकद और फैट मापने की मशीन चुरा ली। डेयरी संचालक मोनू ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 16 Oct 2024 12:03 AM
share Share

गोसाईगंज। वैदहा में दूध डेयरी को चोरों ने सोमवार की रात निशाना बनाया। खिड़की के रास्ते चोर अंदर घुस आए। काउंटर में रखे कैश और मशीन चोर उठा ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गोसाईगंज थाने के वैदहा निवासी मोनू गांव में ही शारदा सहायक खण्ड 16 नहर के किनारे दूध की डेयरी चलाते हैं। सोमवार रात चोर खिड़की तोड़कर काउंटर में रखा 17 हजार नकद और फैट मापने वाली मशीन उठा ले गए। सुबह जब डेयरी संचालक दुकान पर पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी हुई। उसने गोसाईगंज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष प्रेम चन्द्र सिंह ने बताया कि जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें