नंदगांव पहुंचा बौद्ध भिक्षुओं का समूह
Sultanpur News - चांदा, संवाददाता म्यामार (बर्मा) से निकला बौद्ध भिक्षुओं का एक समूह चांदा में लखनऊ-वाराणसी
चांदा, संवाददाता म्यामार (बर्मा) से निकला बौद्ध भिक्षुओं का एक समूह चांदा में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित नन्दगांव पहुंच । यह समूह भंते के नेतृत्व में सारनाथ से श्रवस्ती जा रहा था। समूह में बारह पुरष व तेरह महिलाओ सहित कुल पच्चीस लोग शामिल थे। उनके द्वारा सारनाथ से निकलते समय ही यह तय किया गया था कि नंदगांव का भ्रमण करेंगे।
नन्दगांव का ईको फ्रेंडली स्वरूप समूह को उन लोगों को खूब पसन्द आया। मोटे अनाज से बने नाश्ते की खूब सराहना हुई। समूह ने कहा कि हम बर्मा में जाकर लोगो को बतायेंगे कि ऐसा ही ढाबा खोलें। उन लोगों द्वारा निर्गुण्डी और शतावरी सहित अन्य जड़ी बूटी भी ली। बौद्ध भिक्षुओं ने निदेशक डॉ पल्लवी कौशल के साथ एक विशेष प्रर्थना सभा का भी आयोजन किया। वहीं यहां लगे पेड़-पैधों को भी समूह ने खूब सराहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।