शिक्षा व जीवन के अनुभवों पर आधारित है बुद्ध का उपदेश
Sultanpur News - भदैंया के सिप्तापुर में मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा भदैंया, संवाददाता तथागत गौतम बुद्ध ने

भदैंया के सिप्तापुर में मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा भदैंया, संवाददाता तथागत गौतम बुद्ध ने दुनिया को अहिंसा, करुणा और शांति का उपदेश दिया है। बुद्ध का उपदेश हमारी जिंदगी में बदलाव ला सकता है। बौद्ध धर्म भगवान बुद्ध की शिक्षाओं और जीवन के अनुभवों पर आधारित है। जीवन में अगर शांति और खुशी चाहिए, तो मनुष्य को भूतकाल और भविष्य काल में नहीं उलझना चाहिए। यह बातें भदैंया विकास खंड क्षेत्र के सिप्तापुर गांव में आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में वक्ताओं ने कही। गांव में नवनिर्मित अम्बेडकर पार्क परिसर में सोमवार को वैशाखी पूर्णिमा पर बुद्ध जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व पार्क का लोकार्पण हुआ और इसके बाद बुद्ध वंदना एवं त्रिशरण पंचशील के साथ जयंती समारोह की शुरूआत की गई। कार्यक्रम को सुप्रसिद्ध सर्जन डा.राजेश गौतम, जीआईसी भदैंया के प्रधानाचार्य डा.राजकरन, रेलवे इंजीनियर मुकेश दोहरे, जिला अस्पताल के बालरोग विशेषज्ञ डा.दिनेश गौतम, जयभीम बौद्ध, रमाशंकर राम, डा.सुरेश कौशल, राम खेलावन, इंद्रावती बौद्ध, श्यामलाल बौद्ध आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। आयोजक सुरेश कुमार बौद्ध ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। डा.सुभाष गौतम, हीरालाल आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके अलावा इस्लामगंज गांव अनाथपिंडक बुद्ध विहार में संस्थापक त्रिवेणी भीम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान लोगां को खीर का वितरण किया गया। उधर, डॉ. अम्बेडकर युवा संघर्ष समिति खैराबाद के तत्वावधान में बुद्धपूर्णिमा पर त्रिविधिक जयंती मनाई गई। जिसमें त्रिशरण व पंचशील वंदना की गई । जिसमें युवा और बच्चे शाामिल हुए। इस मौके पर समिति के महासचिव बैजनाथ, जिलेदार, उदयराज गौतम, लल्लन चौधरी, आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।