फुफेरे भाई की हत्या करने में युवक गिरफ्तार,जेल
Sultanpur News - सुलतानपुर के धर्मदासपुर दहेलवा पच्छू डेरा गांव में रजनू ने अपने फुफेरे भाई गुलफाम की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। गुलफाम, जो हैदराबाद में मजदूरी करता था, की पत्नी गर्भवती है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार...

कूरेभार थाना के धर्मदासपुर दहेलवा पच्छू डेरा गांव का मामला मृतक 28 वर्षीय गुलफाम हैदराबाद में मजदूरी का काम करता था
सुलतानपुर। कूरेभार थाना के धर्मदासपुर दहेलवा पच्छू डेरा गांव में रजनू ने अपने फुफेरे भाई गुलफाम की रविवार को कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
रजनू और गुलफाम के घर महज 50 कदम की दूरी पर हैं। रविवार सुबह रजनू कुल्हाड़ी लेकर निकला और गुलफाम को देखते ही उसने आपा खो दिया। गाली-गलौज के बाद विरोध करने पर रजनू ने गुलफाम के सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। गुलफाम की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर आरोपी को पकड़ लिया, पुलिस को सूचना दी। मृतक के छोटे भाई मन्नन की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। 28 वर्षीय गुलफाम हैदराबाद में मजदूरी करता था और दो दिन पहले ही घर लौटा था। उसकी बहन की शादी आरोपी के छोटे भाई से हुई है। 25 अप्रैल को आरोपी की बहन की शादी होनी है, लेकिन लड़की के सुसराल वालों ने हत्यारे के परिवार से रिश्ता करने से मना कर दिया है।
मृतक की पत्नी गर्भवती है और परिवार का एकमात्र कमाने वाला गुलफाम ही था। उसने पति के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की है। वहीं, आरोपी के परिवार ने कहा है कि एक व्यक्ति के अपराध की सजा पूरे परिवार को नहीं मिलनी चाहिए। गांव में पंचायत बुलाई गई है, जिसमें आरोपी के परिवार के बहिष्कार का फैसला लिया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।