किसी के धर्मस्थल को तोड़ना गलत : सिंह
Sultanpur News - कादीपुर, संवाददाता किसी के धर्मस्थल को तोड़ना गलत : सिंहकिसी के धर्मस्थल को तोड़ना गलत : सिंहकिसी के धर्मस्थल को तोड़ना गलत : सिंहकिसी के धर्मस्थल को
कादीपुर, संवाददाता किसी के धर्मस्थल को तोड़कर उसपर अपना धर्मस्थल बनाना हमेशा से गलत रहा है और रहेगा भी। हिंदुओं के धर्मस्थलों को तोड़कर उसका स्वरूप बदलने के हिमायती लोगों को भगवान सद्बुद्धि दें।
यह बात पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कही। वे गुरुवार को निषाद पार्टी क्षत्रिय प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह के मालापुर जगदीशपुर में स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का पूरी दुनिया में चर्चा हो रही। इस मामले पर संपूर्ण विश्व भारत के साथ खड़ा है। भारत सरकार भी मामले पर बांग्लादेश की सरकार को चेता चुकी है। कुश्ती महासंघ के विवाद के चलते चर्चा में आए पूर्व सांसद ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा एवं दीपेंद्र हुड्डा पिता पुत्र ने कुश्ती महासंघ के चुनाव में पराजित होने के कारण मेरे विरुद्ध महिला पहलवानों को आगे कर यौन शोषण का फर्जी आरोप लगवाया। कानून ने अपना काम किया और उन लोगों का फर्जी आरोप सबके सामने आ गया। राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष का चुनाव विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियो के मतदान के जरिए होता है। इस बार हुये चुनाव में हमारे अपने ही संजय सिंह अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने शेर सुनाते हुए कहा कि इतने गहरे घाव कहां से आए। लगता है कि तुमने भी कुछ दोस्त बनाए हैं। आयोजक अरविंद कुमार सिंह, अवधेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, ध्रुव राज सिंह, अजय कुमार सिंह, जगदीश सिंह ने पूर्व सांसद का स्वागत किया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कादीपुर आनंद जायसवाल सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।