सुलतानपुर: पति, समेत आधा दर्जन पर दहेज उत्पीड़न का केस
Sultanpur News - सुलतानपुर: पति, समेत आधा दर्जन पर दहेज उत्पीड़न का केससुलतानपुर: पति, समेत आधा दर्जन पर दहेज उत्पीड़न का केससुलतानपुर: पति, समेत आधा दर्जन पर दहेज उत्

लंभुआ। संवाददाता लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के पिलखिनी गांव निवासी पन्नालाल पाल की पुत्री रंजना की शादी वर्ष 2023 में प्रतापगढ़ जनपद के कोहड़ौर थाना सूरजगढ़ गांव निवासी राम बहादुर पाल से हुई थी। रंजना के पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार ससुराल पक्ष को काफी दान दहेज दिया था। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति राम बहादुर, ससुर राम सजीवन, सास पार्वती देवी, देवर शिव बहादुर, नंद सुनीता तथा पूनम आए दिन लड़की के मायके से दस लाख रुपए नगद तथा एक बीघे जमीन की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि दहेज की मांग को ही लेकर प्रताड़ित करते हैं और घर से निकाल दिए। कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि आरोपी पति समेत 6 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।