हमले में घायल भट्ठा मालिक की तबियत बिगड़ी
Sultanpur News - कुड़वार, संवाददाता हमले में घायल भट्ठा मालिक की तबियत बिगड़ीहमले में घायल भट्ठा मालिक की तबियत बिगड़ीहमले में घायल भट्ठा मालिक की तबियत बिगड़ीहमले में
कुड़वार, संवाददाता रविवार को भट्ठा मालिक पर हुए हमले के बाद गुरुवार को अचानक तबियत बिगड़ने से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत खराब होने के चलते चिकित्सकों ने केजीएमसी लखनऊ रेफर कर दिया है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के उत्मानपुर निवासी भट्ठा मालिक श्यामसुंदर उर्फ लहूरी सिंह रविवार को स्कूटी से बाजार की तरफ जा रहे थे। तभी शिव मंदिर के पास सामने से आ रहे बोलोरो सवार लोगों ने हमला बोल दिया था। जिसके चलते उनके सिर में चोट आयी थी। गुरुवार को अचानक उल्टी और चक्कर की शिकायत हुई। परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए लहूरी सिंह को केजीएमसी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने जिला अस्पताल पहुंचकर हालचाल लिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। लखनऊ से लहूरी सिंह के नाती प्रखर सिंह ने दूरभाष पर बताया कि हालत में सुधार नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।