Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsBody of Missing Man Found in Well in Gosai Ganj Sultanpur

कुएं में उतराता मिला अधेड़ का शव

Sultanpur News - गोसाईगंज के सोनारी गांव में एक कुएं में 50 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद वर्मा का शव मिला। वह 24 अप्रैल से लापता थे। उनके बेटे ने गोसाईगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 27 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
कुएं में उतराता मिला अधेड़ का शव

गोसाईगंज (सुलतानपुर) ,संवाददाता गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सोनारा ग्राम सभा के सोनारी गांव में रविवार सुबह सड़क किनारे स्थित एक कुएं में अधेड़ का शव उतराता हुआ मिला। शव मिलने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। अधेड़ तीन दिन से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थानाक्षेत्र नटौली निवासी राजेंद्र प्रसाद वर्मा (50) चौबीस अप्रैल को घर से मोटरसाइकिल लेकर निकले थे। शाम को उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सुदनापुर बाजार में एक दुकान के पास खड़ी कर दी थी। उसके बाद से लापता हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिले तो उनके पुत्र विजय वर्मा ने अगले दिन गोसाईगंज थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस राजेन्द्र की तलाश में जुटी ही थी कि रविवार सुबह सोनारी गांव के कुएं में उनका शव उतराता लोगों को दिखाई पड़ा। सूचना पाकर भटमई चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव, सिपाही राहुल चौधरी और संदीप यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक अपने पीछे पत्नी निर्मला,तीन बेटियां नीलम,अनीता, शीला और एक बेटा विजय वर्मा को छोड़ गया है। बेटियों की शादी हो चुकी है। उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें