Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsBlock Technician Dies in Road Accident in Baldirai Family in Grief

वाहन से बाइक में मारी ठोकर, ब्लॉककर्मी की मौत

Sultanpur News - बल्दीराय, संवाददाता वाहन से बाइक में मारी ठोकर, ब्लॉककर्मी की मौतवाहन से बाइक में मारी ठोकर, ब्लॉककर्मी की मौतवाहन से बाइक में मारी ठोकर, ब्लॉककर्मी क

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 16 Aug 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on

बल्दीराय, संवाददाता बल्दीराय तहसील क्षेत्र के संजय नगर में कूरेभार थाना क्षेत्र के एक गांव के ब्लॉक कर्मी की बाइक को वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी,घायल ब्लॉक कर्मी को ट्रामा सेंटर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ब्लाक में टेक्निशियन के पद पर तैनात अर्जुन सिंह (55) निवासी भटकोली रामापुर, ब्लॉक से बुधवार को ड्यूटी करके अपने घर बाइक से भटकोली रामापुर वापस आ रहे थे, तभी संजय नगर बाजार के शाम लगभग पांच बजे के पास जीप ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें वे गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए कूरेभार सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत नाजुक देख कर डाक्टर द्वारा जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी हालत नाजुक देख डाक्टर ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया। लखनऊ ले जाते समय गुरुवार को रास्ते में ही ब्लाक कर्मी की मौत हो गई। तब शव को लेकर परिजन थाने आए। अर्जुन सिंह बल्दीराय ब्लाक में जेई के पद पर तैनात थे।इनके तीन बेटे है। बड़ा बेटा हर्ष कुंवर सिंह (21) अयोध्या में तैयारी कर रहा है। राजकुंवर सिंह और कमल कुंवर सिंह अभी पढ़ाई कर रहे हैं। पत्नी सुषमा सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं टेक्निशियन की मृत्यु पर बलदीराय ब्लाक मुख्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें