सपा करती है अपराधियो में जाति देखने का काम:भूपेन्द्र
Sultanpur News - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार चौधरी बोले-उपचुनाव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार चौधरी बोले-उपचुनाव में पूरी तैयारी से पार्टी जनता के बीच जाएगी
सुलतानपुर।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते सुल्तानपुर पहुंचे। जिले में गुरुवार को हुए एनकाउंटर पर अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया। कहा अपराध- अपराधियों में जाति देखने का काम समाजवादी पार्टी करती है। योगी के नेतृत्व में चलने वाली उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है प्रदेश में बेहतर कानून का राज कायम करने का। हमारी सरकार ऐसे तत्वों पर जो गैर कानूनी काम करते हैं, अराजकता करते हैं,समाज के विरोधी गतिविधियों में संलिप्ता रहती है, उन पर बेहतर कार्रवाई करती है।
चौधरी ने कहा हमारे लिए, हमारी पार्टी के लिए, योगी के लिए जो अपराधी है,जो अनैतिक काम में संलिप्त है,उन पर विधि सम्मत सरकार कार्रवाई करती है। सुलतानपुर सराफा लूट कांड में प्रकाश में आए आरोपी जौनपुर के रहने वाले मंगेश यादव को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में मार गिराने का दावा किया था। अखिलेश यादव इसे जात से जोड़ दिया था। अखिलेश ने यहां तक आरोप लगाया है कि मंगेश को दो दिन पहले पकड़ा गया था। उसके बाद उसे बंदूक सटाकर गोली मार दी गई। अखिलेश ने मंगेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी बदलवाने का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट से मामले को स्वत: संज्ञान लेने की अपील की है। दूसरी ओर शुक्रवार को सपा का एक प्रतिनिधि मंडल जौनपुर में मंगेश के घर पहुंचा। जहां उसकी बहन से भाई की हत्या का आरोप लगाया है। भाजपा ने कहा है कि अखिलेश हमेशा अपराधियों का इसी तरफ से साथ देते हैं। मुख्तार अंसारी की मौत पर भी फतिहा पढ़ने उसके घर गए थे। अब लुटेरे मंगेश यादव की मौत पर जाति का रोना रो रहे हैं।
दूसरी ओर भूपेंद्र ने उप चुनाव को लेकर कहा कि हम लोग पूरी तैयारी के साथ जनता के बीच में जाएगे। जैसे आयोग तिथि घोषित करेगा, हम अपने प्रत्याशी चयनित करके योगी के नेतृत्व में दस में दस सीटे जीतेंगे। मुझे विश्वास है प्रदेश की जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सदस्यता अभियान कार्यक्रम में आए हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सदर विधायक राज प्रसाद की मौजूदगी में भाजपा नेताओं ने टोल प्लाजा के पास उनका स्वागत किया। जिलाध्यक्ष आरए वर्मा,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मोतिगरपुर प्रमुख चन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता शशिकांत पाण्डेय, प्रवीन अग्रवाल, विवेक सिंह, सभाजीत पाण्डेय, डा. सीताशरण त्रिपाठी दौरे में साथ हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।