Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsBirsa Hospital Lacks Ultrasound and X-Ray Machines Patients Face Financial Burden

बिरसिंहपुर अस्पताल में नहीं है एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन

Sultanpur News - जयसिंहपुर, संवाददाता बिरसिंहपुर अस्पताल में नहीं है एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीनबिरसिंहपुर अस्पताल में नहीं है एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीनबिरसिंहपुर अस

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 18 Jan 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on

जयसिंहपुर, संवाददाता बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल में जांच के लिए अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन अभी तक उपलब्ध नहीं है। इसके लिए अस्पताल के सीएमएस ने पत्र लिखा है। शासन स्तर से रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती बिरसिंहपुर अस्पताल में की गई है। सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि जांच मशीनों की उपलब्धता को लेकर शासन स्तर पर पैरवी की गई है।

सदर विधानसभा क्षेत्र के बिरसिंहपुर में सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 30 मई 2023 को लोकार्पण किया था। जिसके बाद से अस्पताल में ओपीडी और इमेरजेंसी सेवा संचालित है। एक दर्जन से अधिक डाक्टरों की तैनाती भी अस्पताल में है। मगर अस्पताल में जांच की जरूरी मशीन अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सेल काउंट मशीन की उपलब्धता नहीं है। अस्पताल में सामान्य सर्जरी भी शुरू हो चुकी है। अब तक कई मरीजों का सफल आपरेशन हुआ है। हड्डी से जुड़े आपरेशन भी अस्पताल में कभी कभार किए जाते हैं। हड्डी के चिकित्सकों का कहना है अस्पताल में सीआर्म मशीन की भी जरूरत है। अस्पताल में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन न होने से मरीजों को बाहर से जांच कराने में पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। क्षेत्र के लोग मशीनों को उपलब्ध कराये जाने की मांग काफी दिनों से कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें