Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsAttack on Youth in Lambhua Police Initiate Investigation

युवक पर लाठी डंडे से हमला,मुकदमा

Sultanpur News - लंभुआ में एक युवक पर शनिवार रात हमलावरों ने हमला किया। पीड़ित धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह घर लौटते समय केशवपुर स्कूल के पास थे। आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला किया और बाद में छोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 23 Feb 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
युवक पर लाठी डंडे से हमला,मुकदमा

लंभुआ। गांव के एक युवक पर शनिवार रात आराजकत्वों ने हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों की तलाश जारी है। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के खडुआन केशवपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने पुलिस को बताया कि 22 फरवरी की रात अपने घर जा रहे थे। केशवपुर स्कूल के पास पहुंचे थे तभी रमेश कुमार तिवारी, प्रिंस गुप्ता, सुनील गुप्ता, प्रदीप तथा अन्य लोग लाठी डंडे से मारने लगे,मरा हुआ समझकर छोड़कर चले गए। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित का अस्पताल में मेडिकल कराया। कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। उधर दूसरे पक्ष रमेश तिवारी ने भी पुलिस को तहरीर देकर मारपीट का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें