Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsArmy Recruitment Crisis Students Demand Immediate Issuance of Religious Certificates

धर्म प्रमाण पत्र के लिए तहसील का चक्कर लगा रहे हैं छात्र

Sultanpur News - आर्मी भर्ती में शामिल होने पर संकट, प्रशाशन से लगाई गुहारधर्म प्रमाण पत्र के लिए तहसील का चक्कर लगा रहे हैं छात्रधर्म प्रमाण पत्र के लिए तहसील का चक्क

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 16 Nov 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on

आर्मी भर्ती में शामिल होने पर संकट, प्रशाशन से लगाई गुहार बल्दीराय, बल्दीराय

बल्दीराय तहसील क्षेत्र में धर्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सैकड़ों छात्र तहसील में दिन भर चक्कर लगा रहे हैं। प्रशासन की अनदेखी के कारण फिलहाल धर्म प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है। जिससे युवाओं के आर्मी भर्ती में शामिल होने का सपना टूटता नजर आ रहा है।

कई युवाओं ने बताया कि आर्मी भर्ती के लिए मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड का कैंप आयोजित किया जाएगा। जिसमें पहली बार भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं के लिए धर्म प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है।

युवाओं ने कहा कि धर्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को तुरंत शुरू करवाया जाए या फिर इसे बाध्यता को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाए ताकि उनकी आर्मी भर्ती में कोई बाधा ना आए। सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने बल्दीराय तहसील में हंगामा खड़ा कर दिया। तहसीलदार के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। छात्र अजय प्रताप सिंह, प्रिंसु कनौजिया, रोहित, सचिन, सुनील, विनय प्रताप, अनुज कुमार, शाहिद खान समेत सैकड़ों छात्र दिन भर परेशान रहे। इस बाबत एसडीएम गामिनी सिंगला ने कहा कि अभी कोई आदेश नहीं मिला है। वहीं तहसीलदार अरविंद तिवारी का कहना है कि धर्म प्रमाण पत्र की जगह जाति प्रमाण पत्र यहां बनाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें