सुलतानपुर बाबा दुलदुलदास कुटी पर ज्ञान यज्ञ संत समागम
Sultanpur News - बल्दीराय तहसील के ग्राम पंचायत दरियापुर में बाबा दुलदुलदास कुटी में 17 से 23 मार्च 2025 तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। कथा वाचक आराध्या देवी श्रीधाम वृंदावन होंगी। इस दौरान लंगर प्रसाद का वितरण...

बल्दीराय,संवाददाता। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरियापुर पूरे नेवल में स्थित बाबा दुलदुलदास कुटी के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होना सुनिश्चित है। इसकी तैयारी जोरो पर चल रही है। कार्यक्रम आयोजक बाल योगी बाबा योगराज ने बताया कि 17 से 23 मार्च 2025, तक दोपहर एक बजे से सायं चार बजे तक प्रतिदिन पावन कथा का प्रवाह होगा। कथा वाचक आराध्या देवी श्रीधाम वृंदावन होंगी। कार्यक्रम में कुटी के मुख्य सहयोगी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। अन्य श्रद्धालु संत सहयोगी समस्त सनातन धर्म अनुरागी जन अपनी गरिमामई उपस्थित देंगे ।प्रतिदिन श्रद्धालु भक्तों के लिए लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।