करन कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया
Sultanpur News - गोसाईगंज के करन कान्वेंट स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों...

गोसाईगंज। गोसाईगंज कस्बा स्थित करन कान्वेंट स्कूल में गुरुवार शाम वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह सोनू और जिला पंचायत सदस्य अजय चतुर्वेदी नंदन ने भी छात्रों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधक राकेश सिंह ने कहा कि स्कूल बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके सांस्कृतिक और नैतिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानाचार्या रीना सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के कार्यक्रम बेहद जरूरी हैं। गुरुवार देर रात तक चले कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश और पूर्व प्रधान जितेंद्र जायसवाल, भाजपा मंडल महामंत्री राम केश यादव, श्याम बाबू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कुलदीप सिंह,रिजवान अहमद सहित विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।