चिकित्सा अधीक्षक को एएनएम ने सौंपा ज्ञापन
लंभुआ में एएनएम ने ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ विरोध जताया। दीपशिखा श्रीवास्तव ने चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें नेटवर्क समस्याओं का जिक्र किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से दो दर्जन एएनएम के लिए समान...
लंभुआ। ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में एएनएम ने विरोध जताया। चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए दीपशिखा श्रीवास्तव ने कहा कि शासन के आदेशानुसार उप केंद्र के सामने और पीछे से फोटो खींचकर अपलोड करना है, कभी-कभी नेटवर्क समस्या के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि विकासखंड लंभुआ क्षेत्र के स्वास्थ्य उप केंद्रों पर तैनात दो दर्जन से अधिक एएनएम ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर रही हैं। इसके अलावा संविदा एएनएम को समान वेतन तथा ओपीएस लागू करने की मांग की गई है। उपकेंद्र में चौकीदार नियुक्त करने की भी मांग की गई है। मांग पूरी न होने पर सभी सहायक नर्सिंग किसी दिवस में टीकाकरण नहीं करेगी। यहां नीरज वर्मा, माधुरी कश्यप, रेहाना बेगम, नीतू निषाद, सुजीत यादव रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।