Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरAllegations Against ASHA Worker in Maternal Death Police Initiates Investigation

डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत

प्राइवेट अस्पताल में भर्ती सुनीता यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 18 Nov 2024 05:19 PM
share Share

आशा बहू पर लगा कमीशनखोरी का आरोप शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

लंभुआ, संवाददाता

प्राइवेट अस्पताल में भर्ती प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है।

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के चौपरिया महमूदपुर निवासी संजय यादव की 24 वर्षीय पत्नी सुनीता यादव की तबियत खराब होने पर परिजन एंबुलेंस बुलाकर उसे सीएचसी लंभुआ ले आए, उसे महिला वार्ड में भर्ती किया गया। प्रसूता के देवर अर्जुन यादव ने बताया कि भाभी की तबीयत ज्यादा खराब होने पर गांव की ही आशा बहू के साथ एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ पहुंचे थे। रात में लगभग दो बजे प्रसूता सुनीता यादव की तबीयत जब ज्यादा खराब हो गई तब आशा बहू नगर पंचायत के गांधीनगर वार्ड में स्थित निजी हॉस्पिटल में ले गई। जहां पर प्रसूता का इलाज शुरू किया गया और वहां पर उसका डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन किया गया। सुबह हालत खराब होने पर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतका के देवर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही से उसके भाभी की मौत हुई है। आशा बहू कमीशन के चक्कर में जबरदस्ती झोलाछाप डॉक्टरों के यहां मरीज को भर्ती करा देती हैं। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है। सीएमओ के यहां रिपोर्ट प्रेषित की गई है। वहां से पत्र आने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच शुरू करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें