Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsAdvocate Day Celebrated in Kadipur Senior Lawyer Donates 5 Lakhs for Library

सुलतानपुर-अधिवक्ता दिवस पर हुआ सदस्यों का सम्मान

Sultanpur News - कादीपुर में अधिवक्ता दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राम मिलन तिवारी को सम्मानित किया गया। उन्होंने बार के सदस्यों की सुविधा के लिए 5 लाख रुपए की धनराशि वाचनालय बनाने हेतु दान की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 4 Dec 2024 07:02 PM
share Share
Follow Us on

कादीपुर, संवाददाता। बुधवार को संघ भवन में अधिवक्ता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बार के कई सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राम मिलन तिवारी को अध्यक्ष दिनेश प्रताप शुक्ल और सचिव अखिलेश उपाध्याय ने माला पहनाकर एवं शाल भेंटकर भव्य स्वागत किया।

तिवारी ने बार एसोसिएशन कादीपुर से मिलने वाली कल्याण निधि की धनराशि पांच लाख रुपए बार के सदस्यों की सुविधा बढ़ाने के लिए वाचनालय बनाने हेतु दान किया। श्री तिवारी ने कहा कि कादीपुर में दीवानी की दो कोर्ट संचालित होने के साथ लगातार काम बढ़ रहा है उसी क्रम में अधिवक्ताओं को अध्ययन की भी सुविधा मिलनी चाहिए, जिसके लिए मैने अपनी भविष्य निधि दान करना उचित समझा। कार्यक्रम मे शेष नारायण तिवारी, दयाराम पांडे, आरबी सिंह, इंद्रजीत यादव, सुरेश नारायण यादव सहित कई वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें