सुलतानपुर-मास्क न लगाने पर 785 लोगों पर कार्रवाई
Sultanpur News - सुलतानपुर। जिले में कारेाना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन ने अभियान छेड़...
सुलतानपुर। जिले में कारेाना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है। वीकेंड लाकडाउन के दौरान सड़क पर निकलने वालों के खिलाफ कड़ाई के साथ ही जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मास्क न लगाने वाले कुल 785 लोगों का चालान किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मस्क न लगा कर चलने वाले व सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए नगर सर्किल से 420 लोगों का चालन किया गया है। बल्दीराय सर्किल से 109, जयसिंहपुर सर्किल से 59 , लम्भुआ सर्किल से 114 तथा कादीपुर सर्किल से 83 लोगों का चालान किया गया । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया त्रकि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यापक पुलिस प्रबन्ध किया गया है तथा ड्रोन कैमरों से अवांछनीय व्यक्तियों पर निगाह रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।