Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरAccused in Ashfaq Murder Case demands medical treatment in Lucknow Medical College

सुलतानपुर: अशफाक हत्याकांड में जेल से रिपोर्ट तलब

अशफाक हत्याकांड में आरोपी राजेश विक्रम ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज की मांग की, जेल से पूर्व ब्लॉक प्रमुख की स्वास्थ्य रिपोर्ट तलब की गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 7 Aug 2024 06:13 PM
share Share

सुलतानपुर। जगदीशपुर के चर्चित अशफाक हत्याकांड में जेल में बंद आरोपी राजेश विक्रम सिंह ने लखनऊ मेडिकल कालेज में इलाज कराने के लिए जेल अफसरों को निर्देश देने की मांग कोर्ट से की है। सत्र न्यायाधीश जेपी पांडेय ने जेल से पूर्व ब्लॉक प्रमुख की स्वास्थ्य रिपोर्ट तलब की है। बचाव पक्ष अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने बताया कि राजेश विक्रम का स्वास्थ्य खराब है और जेल में समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। उसकी आंख की समस्या गम्भीर होती जा रही है। अर्जी पर कोर्ट ने जेल से स्वास्थ्य रिपोर्ट तलब की है। अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर कला में 30 जनवरी 2018 को विजया बैंक के निकट गोली मारकर अशफाक अहमद की हत्या कर दी गई थी। रजी अहमद और अन्य घायल हुए थे। मृतक के पिता अंसार अहमद की तहरीर पर दर्ज हुए मुकदमे में जगदीशपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह पर साजिश रचने का आरोप है जिसमें वह जेल में बन्द हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें