Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur News49-Member Academic Council Meeting Approves Key Proposals at Kamala Nehru Institute

कमला नेहरू संस्थान में अकादमिक परिषद की बैठक

Sultanpur News - सुलतानपुर में कमला नेहरु संस्थान के परिसर में 49 सदस्यीय अकादमिक परिषद की बैठक हुई, जिसमें पीएचडी आर्डिनेन्स सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। संस्थान में निशुल्क समिधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 5 Feb 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
कमला नेहरू संस्थान में अकादमिक परिषद की बैठक

सुलतानपुर, संवाददाता। बुधवार को कमला नेहरु संस्थान के फरीदीपुर परिसर में संस्थान प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में 49 सदस्यीय अकादमिक परिषद की बैठक हुई। इस बैठक में पीएचडी आर्डिनेन्स सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सर्वसम्मत से परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया। अकादमिक परिषद सचिव प्रोफेसर राधेश्याम सिंह नें सम्बोधित किया व सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा पूर्व की एकादमिक परिषद की बैठक की कार्यवाई की पुष्टि की गयी। पूर्व की बैठक मे संस्थान में अध्ययन परिषद द्वारा एनईपी 2020 की गाइडलाइंस एवं यूजीसी के दिशानिर्देशानुसार निर्मित स्नातक परास्नातक व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों व इनके संचालन प्रक्रिया को सर्वसम्मत से अकादमिक परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया था। इसके उपरांत अकादमिक परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह द्वारा आयोजित बैठक में शैक्षणिक विस्तारण व शैक्षिक स्तरोन्नयन के उद्देश्य से स्वायत्तशासी व्यवस्था मे नियमबद्ध तरीके से संचालन हेतु पीएच डी कोर्सेज, आन लाइन कोर्सेज व नि:शुल्क समिधा कोचिंग आदि की निर्मित परिनियमावली के प्रस्ताव को रखा गया।

संस्थान प्राचार्य ने बताया कि समिधा कोचिंग संस्थान मे निशुल्क अध्ययन व अध्यापन की व्यवस्था है जिसका लाभ संस्थान के विद्यार्थी प्राप्त करेंगे। इस व्यवस्था में संस्थान के दस प्राध्यापकों की एक कमेटी निर्धारित है जो कोचिंग में नामांकित विद्यार्थियों को आईएएस व पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी। एकादमिक परिषद के सचिव प्रोफेसर राधेश्याम सिंह नें सभी प्रस्तावों को सम्मानित सदस्यों के समक्ष रखा व सर्वसम्मत से इसे परिषद द्वारा अननुमोदन प्रदान किया गया। इस बैठक में कुलपति महोदय पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा नामित सदस्य प्रोफेसर मानस पाण्डेय मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें