सुलतानपुर:रैना जगदीशपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
Sultanpur News - सुलतानपुर के इसौली विधानसभा क्षेत्र में 20 दिवसीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। भाजपा नेता विकास शुक्ल और पूर्व मंडल अध्यक्ष अवधेश दुबे ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। यह आयोजन युवाओं...
सुलतानपुर। इसौली विधानसभा क्षेत्र के रैना जगदीशपुर में शुक्रवार को स्व. श्रीकाली दीन तिवारी स्मारक द्वारा 20 दिवसीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा नेता विकास शुक्ल व पूर्व मंडल अध्यक्ष अवधेश दुबे ने किया। शुक्ल ने कहा कि इस तरह प्रतियोगिताओं से युवाओं मे खेल के प्रति जागरूकता आएगी,जिससे ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते रहे हैं कि जब खेलेगा भारत तभी तो जीतेगा भारत। इस मुहिम से देश में युवाओं को मेडल जीतने की भूख के लिए प्रेरणा मिलती है। प्रतियोगिता में क्षेत्र से करीब तीन दर्जन गांवों की टीम प्रतिभाग कर रही है।इस प्रतियोगिता का आयोजन विजय पांडेय द्वारा किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।