बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के लिए आई आपत्तियों के सत्यापन के लिए टीम गठित
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2025 की परीक्षा के लिए सुलतानपुर में 107 परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी की। इस पर 113 आपत्तियां मिलीं, जिनका निस्तारण करने के लिए उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व में...
सुलतानपुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश की वर्ष 2025 की परीक्षा के लिए जिले में 107 प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी होने के बाद मांगी गई ऑनलाइन आपत्तियों के क्रम में परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण व अन्य समस्याओं को लेकर आई 113 आपत्तियां के निस्तारण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में टीम गठित कर उनसे आपत्तियों वाले विद्यालय के आधारभूत संसाधनों, सूचनाओं का सत्यापन कर 19 तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का समय दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिले के 107 प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी होने के बाद जिले में परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण व अन्य समस्याओं को लेकर113 आपत्तियां आई हैं। इसमें से बल्दीराय में 17, सदर तहसील में 16, जयसिंहपुर में 20, कादीपुर मे 40 और लम्भुआ में 20 आपत्तियां शामिल हैं। प्रधानाचार्यों की ओर से परिषद की वेबसाइट पर दर्ज कराने गई ऑनलाइन आपत्तियों के निस्तारण के लिए सदर तहसील के एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच कमेटी बनी है। इसी तरह जयसिंहपुर में एसडीएम संतोष कुमार ओझा,कादीपुर में एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी, बल्दीराय में एसडीएम गामिनी सिंगला और लम्भुआ एसडीएम मंजुल मयंक की अध्यक्षता में चार-चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। डीआईओएस रविशंकर ने सभी उपजिलाधिकारियों से 19 नवम्बर तक कार्यालय में जांच आख्या उपलब्ध कराने को कहा है। परीक्षा प्रभारी जितेन्द्र कुमार दूबे ने बताया कि 22 नवम्बर तक आपत्तियों का निस्तारण करते हुए जनपदीय परीक्षा समिति के अनुमोदन के बाद परिषद की वेबसाइट पर जिला विद्यालय निरीक्षक को अपलोड करने के लिए 23 नवम्बर तक आखिरी मौका है।
इनसेट:
इन तहसीलों में बने हैं परीक्षा केन्द्र
परीक्षा प्रभारी ने बताया कि जिले में प्रस्तावित 107 परीक्षा केन्द्रों में सात राजकीय,51 सहायता प्राप्त अशासकीय एवं 49 मान्यता प्राप्त वित्तविहीन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सदर तहसील में 27, बल्दीराय में 15,जयसिंहपुर में 18,कादीपुर में 28 और लम्भुआ तहसील में 19 परीक्षा केन्द्र हैं। पिछले वर्ष 2024 में जिले में 122 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस बार 2025 में जिले में प्रस्तावित केन्द्रों में 22 पुराने केन्द्रों को शामिल नहीं किया गया है। सात नए केन्द्रों को शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।