पुलिस पर फायरिंग होगी तो क्या वह फूल बरसाएगी?अखिलेश यादव के बयान पर राजभर का पलटवार
- सुलतानपुर में हुए बदमाश के एनकाउंटर पर अखिलेश ने जब सवाल उठाया तो योगी के मंत्री ओपी राजभर ने भी जमकर पलटवार किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजभर ने कहा, पुलिस ने जिस अपराधी का एनकाउंटर किया है वह आपराधिक गैंग में शामिल था।
यूपी में बुलडोजर पर चल रहा घमासान अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अब एनकाउंटर पर घमासान शुरू हो गया। गुरुवार को सुलतानपुर में हुए बदमाश के एनकाउंटर पर अखिलेश ने जब सवाल उठाया तो योगी के मंत्री ओपी राजभर ने भी जमकर पलटवार किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजभर ने कहा, पुलिस ने जिस अपराधी का एनकाउंटर किया है वह आपराधिक गैंग में शामिल था। अखिलेश पर हमलावर हुए राजभर बोले, उसको जब जानकारी मिली तो उसको भी सरेंडर करवा देते। सब लोग सरेंडर कर रहे हैं तो तुम भी चले जाओ। पुलिस की कार्रवाई का जवाब देते हुए राजभर ने कहा, चार बजे भोर में वह भाग रहा है और पुलिस पर फायरिंग कर रहा है।
पुलिस जब फायरिंग होगी तो पुलिस फायर करेगी या फूलों की बारिश करेगी? इसलिए जवाबी फायरिंग में पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस नहीं जानती है कि ये किस जाति का अपराधी है। अपराधी किसी भी जाति का हो सकता है। वो अपराध करने वाला व्यक्ति है उसने गोली चलाई है तो वह अपराध में लिप्त है। पुलिस ने जो कार्रवाई की है वह सही है। राजभर यहीं नहीं रुके। सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, वह जाति की राजनीति करते हैं, इसलिए उनको राजनीति दिखाई दे रही है और लोगों के एनकाउंटर होते हैं तो उन पर उनका सवाल नहीं आता है। जाति को लेकर छिड़े सियासी घमासान पर राजभर ने अखिलेश से सवाल किया। राजभर ने कहा, जब दूसरी जातियों के अपराधियों का एनकाउंटर होता है तो अखिलेश क्यों नहीं बोलते? केवल यादव पर ही बोलते हैं।
यादव के ही नेता बने हैं। मुख्यमंत्री थे तो क्या केवल यादव के लिए बने थे अन्य लोगों के लिए नहीं? वह जो कह रहे हैं केवल वही उनको याद है। प्रयागराज के मदरसे में नोटों की नकली फैक्ट्री पकड़े जाने के सवाल पर राजभर ने कहा, जहां शिक्षा न दी जा रही हो, जहां गलत काम हो रहे हैं, जहां जाली नोट बन रहे हों। फर्जी दस्तावेज रखकर समाज में माहौल को बिगाड़ने की बात हो रही हो। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, सरकार की ओर से सभी जिलों के डीएम को आदेश दिया गया है कि जांच में ऐसे मदरसे अगर इस तरह की हरकत मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई तय है।
एनकांउटर पर क्या बोले थे अखिलेश यादव
सुलतानपुर में डकैती के एक आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। पुलिस की इस कार्रवाई पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठा दिया और यूपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। सोशल मीडिया एक्स पर अखिलेश यादव ने लिखा, लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नक़ली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ़ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गई। उन्होंने कहा कि जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है तो लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए और सरकार को मुआवज़ा अलग से देना चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाओं का जो मानसिक आघात होता है उससे उबरने में बहुत समय लगता है, जिससे व्यापार की हानि होती है, जिसकी क्षतिपूर्ति सरकार करे।
अखिलेश ने कहा कि नक़ली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं। समाधान नक़ली एनकाउंटर नहीं, असली क़ानून-व्यवस्था है। भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल है। जब तक जनता का दबाव व आक्रोश चरम सीमा पर नहीं पहुँच जाता है, तब तक लूट में हिस्सेदारी का काम चलता रहता है और जब लगता है जनता घेर लेगी तो नक़ली एनकाउंटर का ऊपरी मरहम लगाने का दिखावा होता है। जनता सब समझती है कि कैसे कुछ लोगों को बचाया जाता है और कैसे लोगों को फंसाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।