Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Students called for compromise attacked firing after fight in AMU stampede occurred

समझौते के लिए बुलाए छात्रों पर हमला, एएमयू में मारपीट के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग, भगदड़ मची

  • यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीएम हॉल में सोमवार रात समझौते के लिए बुलाए गए छात्र गुट पर दूसरे गुट ने हमला बोल दिया। इस दौरान मारपीट के बीच ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की गई। इससे मौके पर भगदड़ मच गई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाताTue, 3 Dec 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीएम हॉल में सोमवार रात समझौते के लिए बुलाए गए छात्र गुट पर दूसरे गुट ने हमला बोल दिया। इस दौरान मारपीट के बीच ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की गई। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। खबर पर प्रॉक्टोरियल टीम भी पहुंची। जांच पड़ताल के बाद सीनियर सेकेंड्री स्कूल के तीन छात्र चिह्नित हुए हैं, जिन्हें निलंबित किया गया है। वहीं मारपीट-हमले के संबंध में तहरीर दी गई है। जिस पर देर रात मुकदमा दर्ज किया जा रहा था।

एएमयू के बीएम हॉल निवासी एमए छात्र मुस्तकीम की ओर से प्रॉक्टर कार्यालय के जरिये पुलिस को तहरीर दी गई है। जिसमें कहा गया है कि सोमवार शाम से उसके पास एक नंबर से कॉल आ रही थी। जिसमें कॉल करने वाले २२ नवंबर को छोटे भाई मो.शान से अल्लामा इकबाल हॉल में हुए झगड़े में समझौते की बात कह रहे थे। इसके लिए वे मिलना चाह रहे थे। इसी क्रम में देर रात कॉल करने वाला पक्ष वीएम हॉल की कैंटीन पर पहुंच गया। जहां खुद मुस्तकीम अपने भाइयों के साथ पहुंच गया। इन लोगों ने आते ही मेरे व भाइयों के साथ मारपीट शुरू कर दी और धमकाते हुए हवाई फायर किए।

इससे बचने के लिए वे मैरिस हॉस्टल की ओर भागे तो इन्होंने पीछा कर फायर किए। मौके पर करीब बीस राउंड फायर किए गए। जिसके निशान मैरिस हॉस्टल के वाशरूम पर भी मौजूद मिले। इसके बाद यह लोग धमकी देते हुए भाग गए। इस सूचना पर प्रॉक्टर टीम पहुंची और सीसीटीवी आदि देखे गए। 22 नवंबर के प्रकरण पर भी जांच हुई। जांच में पाया कि इस झगड़े में शाद, इंतेशार, इनायत, कैफ, जीशान, हुसैन, जैद सहित कुछ बाहरी युवक भी शामिल थे। ये सभी पुराने झगड़े में भी थे। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस रीतेश कुमार के अनुसार इन सभी पर मुस्तकीम की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया, रात वीएम हॉल में झगड़े के दौरान हवाई फायरिंग की सूचना मिली थी। प्रॉक्टर कार्यालय के जरिये मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बाकी जांच में सीसीटीवी आदि के आधार पर कार्रवाई होगी।

एएमयू प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया, रात वीएम हॉल में हुए झगड़े में तीन छात्र अरमान, इंतिजार व शाद ऐसे हैं, जो 22 नवंबर वाले झगड़े में भी थे। इन तीनों को स्कूल से निलंबित किया गया है। बाकी और को चिह्नित किया जा रहा है। जो बाहरी हैं, उनके विषय में पुलिस को बताया जाएगा।

22 को जूनियरों के झगड़े में अब सीनियरों पर हमला

एएमयू के अल्लामा इकबाल हॉल में जूनियर छात्र यानि सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र रहते हैं। २२ नवंबर को जो झगड़ा हुआ था, उस संबंध में सीनियर छात्र मुस्तकीम के जूनियर छात्र भाई 12वीं छात्र मो.शान ने तहरीर दी थी। जिसमें कहा था कि देर रात वह रूम में था। तभी कुछ साथी छात्र व बाहरी नामजद आए और उसे बेवजह गाली देने लगे। उसने विरोध किया तो बेरहमी से पीटा गया। इस मारपीट वह जख्मी हो गया। इस दौरान उसके कमरे व अन्य साथियों के कमरे से जरूरी कागज, सामान व नकदी आदि लूट ले गए। उस दिन शान को मेडिकल में भरती कराया था। अगले दिन उसने प्रॉक्टर कार्यालय को तहरीर दी थी। जो थाने भेजी गई थी। चूंकि उसमें लूट आदि के आरोप थे, जिसकी पुलिस जांच कर रही थी। उसी झगड़े में समझौते के लिए सीनियरों पर यह हमला किया गया है। जिसमें कुछ बाहरी व जूनियरों पर हाथ रखने वाले सीनियर शामिल हैं। इन सभी की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें