अखिलेश यादव के इलाके में 'मैं हूं मोदी का परिवार' लिखी बनियान पहनने पर संग्राम, मजदूरों की पिटाई
इटावा में तीन मजदूरों को 'मैं हू मोदी का परिवार' लिखी बनियान पहनना भारी पड़ गया। बाइक सवारों ने तीनों मजदूरों को बनियान उतारने के लिए कहा। विरोध करने पर जमकर पीटा गया।
पिछले चुनाव में भाजपा का अभियान रहे 'मैं हूं मोदी का परिवार' के दौरान इसी स्लोगन की तमाम टी-शर्ट और अन्य प्रचार सामग्रियां बांटी गई थीं। गांव-गांव में बंटीं इन सामग्रियों का इस्तेमाल अब भी कहीं-कहीं हो रहा है। यही प्रचार सामग्री समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के इलाके इटावा में संग्राम का कारण बन गई। तीन मजदूरों को 'मैं हू मोदी का परिवार' लिखी बनियान पहनना भारी पड़ गया। बाइक सवारों ने तीनों मजदूरों को बनियान उतारने के लिए कहा। विरोध करने पर जमकर पीटा गया। आसपास के लोगों के जुटने पर हमलावर फरार हो गए। शिकायत के बाद पहुंची पुलिस ने दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताकर टाल दिया है।
कन्नौज में थाना सकरावा क्षेत्र में गांव शरीफाबाद में रहने वाले दीप सिंह के बेटे विक्की तथा उसके दो साथियों रघुवीर व मुनेश ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे इस थाना क्षेत्र में गांव रटहरी में टाइल पत्थर लगाने का कार्य करने के लिए जा रहा था। हम तीनों मैं हूं मोदी का परिवार लिखी भगवा रंग की बनियान पहने हुए थे। रास्ते में बाइक पर तीन लोगों ने पीछा करते हुए रोक लिया। इसके बाद गालियां दी और धमकाते हुए कहा कि यह बनियान उतारो नहीं तो तुम सबको जान से मार देगे।
मना करने पर तीनों ने मारपीट शुरू कर दी। पिटाई से विक्की की नाक से खून निकल आया। चीख पुकार मचने और राहगीरों ने शोर मचाने पर हमलावर भाग निकले। मौके से ही 112 डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन की। भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि जांच करने घटना औरैया के थाना कुदरकोट क्षेत्र की पाई गई। वहां की थाना पुलिस को अवगत करा दिया गया है।