Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Strong action on death girl who reached police station after consuming poison SP suspended police station incharge

जहर खाकर थाने पहुंची युवती की मौत पर तगड़ा ऐक्शन, एसपी ने थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड

  • थाने में युवती की मौत के मामले में पीलीभीत एसपी ने बड़ा ऐक्शन लिया है। एसपी ने सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई के बाद अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 8 Nov 2024 05:38 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के पीलीभीत में जहर खाकर थाने पहुंची युवती की मौत के मामले में तगड़ा ऐक्शन हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने अमरिया थानाध्यक्ष बृजवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले की जांच एसपी अविनाश पांडेय ने सीओ सिटी और सीओ सदर को दी थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद थानाध्यक्ष को हटा दिया गया है। एसपी की इस कार्रवाई से थाने के अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा है।

बुधवार रात में अमरिया थाना क्षेत्र की एक युवती ने आठ माह पहले इसी गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। कोई साक्ष्य न मिलने पर पुलिस ने पुलिस ने तीन माह पूर्व मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। एफआर लगने की जानकारी मिलने पर युवती ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। बुधवार को युवती को जानकारी मिली कि आरोपी युवक दूसरी जगह शादी कर रहा है। इस पर युवती थाने पहुंची और पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने समझाना चाहा तो युवती ने थाने आने से पूर्व जहर खा लेने की बात कही। इसके बाद अमरिया पुलिस ने युवती को पुलिस जीप से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।

युवती की तबीयत बिगड़ने पर बुधवार रात को उसे बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार तड़के सवा तीन बजे युवती की मौत हो गई। इस मामले में युवती की मौत से पूर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवती पुलिस पर आरोपी को बचाने और उसे धमकाने का गंभीर आरोप लगा रही थी। युवती के वायरल वीडियो की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई थी। एसपी अविनाश पांडेय से शुक्रवार को सीओ सदर और सीओ सिटी को मामले में जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र देने को कहा। जांच रिपोर्ट आने पर एसपी ने अमरिया थानाध्यक्ष बृजवीर सिंह को निलंबित कर दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें