छुट्टा जानवरों ने बर्बाद कर दी फसल, किसान ने खेत में ही जहर खाकर दे दी जान
यूपी के महोबा से एक घटना सामने आई जिसमें फसल बर्बाद होने पर किसान ने खेत में ही जहर खाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेल रहे किसानों को अब छुट्टा जानवरों के कहर का सामना करना पड़ रहा है। यूपी के महोबा में किसान की मूंगफली की फसल छुट्टा जानवर चट कर गए जिससे परेशान किसान ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दे दी है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
श्रीनगर थाना क्षेत्र के भड़रा गांव निवासी 30 वर्षीय मुकेश पुत्र बलराम खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था। बताया जा रहा है कि इस बार किसान ने मूंगफली की फसल बोई थी लगभग तीन बीघा फसल छुट्टा जानवर चट कर गए। किसान गुरुवार को खेत गया तो फसल नष्ट देखकर उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। किसान की हालत बिगड़ने पर परिजनों में द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। यहां भी हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया मगर रास्ते में किसान ने दम तोड़ दिया।
मृतक के भतीजे जय राम ने बताया कि फसल खराब होने से चाचा ने जहर खाकर जान दे दी है। मृतक की पत्नी का नाम सरोज बताया गया हैं। श्रीनगर थाना अध्यक्ष शिवपाल सिंह का कहना है कि मृतक महानगर में रहकर मजदूरी करता था और घटना के एक दिन पहले ही महानगर से आया था । उनका कहना है कि जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद जहर खाकर जान दी गई है। परिजनों द्वारा बताई जा रही बात की जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।