Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़youth are sweating to become constable there are 32 lakh contenders for 7547 posts delhi police

दिल्‍ली पुलिस में कांस्‍टेबल बनने के लिए पसीना बहा रहे युवा, 7547 पदों के लिए 32 लाख हैं दावेदार 

दिल्‍ली पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती: एक RTI के जवाब में आयोग ने बताया कि दिल्‍ली पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती के लिए 18 से 25 आयुवर्ग के 32,43,083 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ये युवा कड़ी तैयारी में जुटे हैं। 

Ajay Singh हिंदुस्‍तान, प्रयागराजWed, 1 Nov 2023 11:59 AM
share Share
Follow Us on

Delhi Police Constable Recruitment: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (महिला व पुरुष) एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2023 के लिए कर्मचारी चयन आयोग को देशभर से रिकॉर्ड 32 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एसएससी ने 7547 पदों के लिए एक सितंबर से चार अक्क्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। एक आरटीआई के जवाब में आयोग ने बताया कि इस भर्ती के लिए 18 से 25 आयुवर्ग के 32,43,083 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ये युवा कड़ी तैयारी में जुटे हैं। 

स्पष्ट है कि एक-एक पद पर औसतन 430 बेरोजगार मैदान में हैं। इनमें से ओबीसी वर्ग के सर्वाधिक 13,33,330 आवेदक शामिल हैं। अनुसूचित जाति के 8,043,31 और अनारक्षित वर्ग के 5,39,365 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उसके बाद अनुसूचित जनजाति वर्ग से 3,46,076 और आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के 2,19,981 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। 7547 पदों में महिलाओं के 2491 पद शामिल हैं। कांस्टेबल भर्ती 2023 की कम्प्यूटर आधारित पहले चरण की परीक्षा 14, 15, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 24, 28, 29 व 30 नवंबर और एक से तीन दिसंबर तक प्रस्तावित है।

दो साल बाद आई भर्ती, बढ़े तीन लाख दावेदार

एसएससी ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए तीन साल बाद आवेदन लिया है। इससे पहले 2020 में यह भर्ती आई थी। उस समय विज्ञापित 5846 पदों के लिए 28,96,045 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस बार रिक्तियों की संख्या बढ़ने के साथ आवेदकों की संख्या में भी तीन लाख से अधिक की वृद्धि हुई है। कांस्‍टेबल बनने के लिए युवा मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं।

ये युवा तड़के ही उठकर दौड़ लगाने और शारीरिक परीक्षा की तैयारी में जुट जाने के लिए निकल जाते हैं। कई कोच इन युवाओं को गाइड करने के लिए सुबह-सुबह उनके साथ ही मैैैदान पर पहुंच जाते हैं। यूपी के अलग-अलग शहरों में कांस्‍टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवा खेल मैदानों में पहुंच रहे हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें