मां के 14 लाख के गहनों के लिए हैवान बना बेटा, बाप के सामने ही भाई को मार डाला
कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सोमवार की रात मां के जेवरों के खातिर छोटे भाई ने दिव्यांग बाप और ताऊ के सामने ही बड़े की हत्या कर दी।
यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सोमवार की रात मां के जेवरों के खातिर छोटे भाई ने बड़े की हत्या कर दी। फिर जेवर लूटकर फरार हो गया। घटना उसने दिव्यांग पिता और ताऊ के सामने अंजाम दी। दूसरी ओर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर कार्रवाई करते हुए आरोपित को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह बेइज्जती का बदला लेने के लिए भाई का कत्ल किया है।
ये घटना रावतपुर के मथुरा नगर क्षेत्र का है। जहां 29 साल का केतन वर्मा लाटूश रोड स्थित एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत था। जबकि छोटा भाई चेतन ओएफसी में संविदाकर्मी है। पिता सुरेश के मुताबिक चेतन को मां मीना के करीब 14 लाख रुपये के जेवरात चाहिए थे। इसी को लेकर वह अक्सर बड़े भाई से लड़ता था। सोमवार को वह जेवर लेकर भाग रहा था तो केतन ने रोक लिया। इसी बीच विवाद बढ़ गया तो उसने बड़े भाई को धक्का दे दिया। उसके गिरते ही चेतन किचन से चाकू लेकर आया और ताबड़तोड़ वार कर भाग निकला। गंभीर रूप से घायल केतन को उसकी बीवी हैलट लेकर पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पिता दिव्यांग, ताऊ की उम्र ज्यादा
सुरेश के मुताबिक डेढ़ साल से वह बिस्तर पर हैं। वहीं उनके बड़े भाई गुलाब की उम्र भी ज्यादा है। सुरेश के मुताबिक हम वब ही चिल्लाते रहे की बेटा ऐसा मत कर लेकिन चेतन ने किसी की नहीं सुनी। यहां तक कि उसने अपनी भाभी को भी थप्पड़ जड़ दिए।
मां की मौत के बाद बढ़ा विवाद
सुरेश के मुताबिक एक साल पहले जेवरात को लेकर विवाद हुआ था। तब चेतन ने पिता और भाई दोनों से धक्का-मुक्की की थी। 6 दिसंबर को मां मीना की मौत के बाद विवाद बढ़ गया। सुरेश ने कहा चार दिन पहले चेतन ने मारने की धमकी दी।