Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man fell while dancing at his sister in law s wedding people could not understand death happened

साली की शादी में डांस करते-करते गिरा युवक, देर तक समझ ही नहीं पाए लोग; हो गई मौत 

यूपी के एटा में साली की शादी में डांस करते-करते एक युवक अचानक गिर गया। उसकी वहीं मौत हो गई। बिडम्‍बना यह कि युवक की मौत से बेखबर उसके साथ डांस कर रहे लोग देर तक कुछ समझ ही नहीं पाए। वे डांस करते रहे।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, एटाSat, 17 June 2023 10:41 AM
share Share
Follow Us on

Death during dance: यूपी के एटा में साली की शादी में डांस करते-करते एक युवक अचानक गिर गया। उसकी वहीं मौत हो गई। बिडम्‍बना यह कि युवक की मौत से बेखबर उसके साथ डांस कर रहे लोग देर तक कुछ समझ ही नहीं पाए। वे डांस करते रहे जबकि युवक की सांसें थम चुकी थीं। थोड़ी देर बाद लोगों का ध्‍यान गया और पास जाकर देखा तो मौत के बारे में पता चला। इसके बाद खुशियों वाले घर में कोहराम मच गया। 

एटा के मोहल्ला गढ़ी वैश्यान के अवधेश ने बताया कि उनके भाई रंजीत की ससुराल शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र के नगला गोकुल में है। ससुराल में शुक्रवार को साली की शादी थी। बारात रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पहरा से गई थी। शादी में छोटा भाई संजय (उम्र 24 साल) पुत्र श्री कृष्ण भी गया था। रात दो बजे डीजे पर नाचते नाचते भाई गिर गया।

पहले तो किसी ने ध्यान नहीं दिया। देर हो गयी तो वहां मौजूद लोगों ने उठाने का प्रयास किया लेकिन किसी भी तरह जब शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो लोग उसे लेकर नजदीकी डॉक्टर के पास गए। डॉक्‍टर ने बताया कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गयी है। सुबह कस्बे में संजय का शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। संजय अपने चार भाइयों ने सबसे छोटा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें