UPSSSC VDO Exam: गोंडा में दूसरी की जगह पेपर देते पकड़ा गया युवक, बॉयोमेट्रिक मिलान से हुआ खुलासा
VDO की परीक्षा में सोमवार को जिले में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे युवक को पकड़ लिया गया। मामले की जानकारी होने पर एडीएम सुरेश कुमार सोनी के साथ अन्य अफसर मौके पर पहुंचे।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में सोमवार को गोंडा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे युवक को पकड़ लिया गया। मामले की जानकारी होने पर एडीएम सुरेश कुमार सोनी के साथ अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। फर्जी परीक्षार्थी को पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पैसे लेकर वह बस्ती जिले के हरैया निवासी युवक के स्थान पर परीक्षा में बैठा था। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
आयोग की दूसरी पाली परीक्षा के दौरान शहर के एम्स इंटरनेशनल स्कूल में जांच-पड़ताल के दौरान सोनू पुत्र हरिहर सिंह निवासी तमुकुही राज के वार्ड इंदिरानगर जिला कुशीनगर को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा। एडीएम सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि वह बस्ती जिले के हरैया निवासी मनीष कुमार की जगह परीक्षा में बैठा था। उन्होंने बताया कि परीक्षा देने के लिए सोनू ने कुछ रकम भी ली थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों का बॉयोमेट्रिक डाटा लिया गया। इसे लखनऊ भेजा गया। वहां से मिलान में गड़बड़ी मिलने से संदेश मिला था। इसके बाद आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है। बकौल एडीएम आरोपी सोनू को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उसके खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
57.65 फीसदी रहे गैरहाजिर
23 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई। जिले में दो पालियों को मिलाकर 57.65 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में 20256 परीक्षार्थियों को बैठना था। इसके सापेक्ष 11679 अभ्यथीं गैरहाजिर रहे। पहली पाली में 4252 अभ्यर्थी और दूसरी पाली में 4325 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।