Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man attacked his own family with a shovel in Kanpur Dehat

आधी रात अपने ही परिवार को मारने दौड़ा सिरफिरा युवक, मासूम की मौत, पांच घायल

कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में एक युवक आधी रात अपने ही परिवार पर फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले में उसकी भतीजी की मौत हो गई। जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुर देहातTue, 23 July 2024 04:19 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के कानपुर देहात से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में एक युवक आधी रात अपने ही परिवार पर फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले में उसकी भतीजी की मौत हो गई। जबकि बीवी, 2 सौतेले बच्चे समेत पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर एसपी रात में ही गांव पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। साथ ही घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।  

पिपरी गांव के रहने वाले दीपू ने अपने भाई सुरेंद्र की मौत के बाद उसकी बीवी पूजा से शादी कर ली थी। जिसके बाद पूजा पहले पति के बच्चे सूरज और उमंग सहीत दीपू के साथ रहने लगी थी। पूजा के पहले पति के बच्चों को दीपू साथ नहीं रखना चाहता था। जिसे लेकर अक्सर मियां-बीवी में झगड़ा होता था। यहां तक की दीपू अपने छोटे भाई महेंद्र से भी लड़ जाता था। सोमवार की देर रात दीपू ने घर में सो रहे अपने परिवार पर हमला बोल दिया। जिससे उसकी छह साल की भीतीजी काव्या की मौत हो गई। जबकि बीना, पूजा, सौतेले बच्चे उमंग और सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं, दीपू मौके से फरार हो गया। 

सूचना मिलते ही एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, सीओ संजय सिंह पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। घायलों को अस्पताल भिजवा गया। जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। एसपी ने बताया कि हमलावर दीपू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। भोगनीपुर पुलिस को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने और तहरीर को लेकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें