लखनऊ एयरपोर्ट पर बैठने के लिए भी देने होंगे पैसे, सभी सुविधाएं पेड कर दी
लखनऊ एयरपोर्ट पर बैठने के लिए भी पैसे देने होंगे। एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी सुविधाएं पेड कर दी। समय से पहले आने वाले यात्रियों को बैठेन की जगह नहीं मिलेगी।
लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर फ्लाइटों के हजारों रुपये का टिकट लेकर आने वालों के लिए बैठने की भी व्यवस्था तक नहीं है। यदि कोई समय से ज्यादा पहले आ गया तो बाहर या टर्मिनल के भीतर बैठने की कोई जगह नहीं। चेकइन कराकर भीतर जाने पर लाउंज में बैठने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं। लाउंज के बाहर भी यात्रियों को खड़े नहीं होने दिया जाता। एक तरह से भुगतान कर लाउंज में बैठने को मजबूर किया जाता है, ताकि एयरपोर्ट प्रशासन का खजाना भर सके। हाल ही में यात्रा करने वालों का अनुभव बेहद खराब रहा।
यात्रियों के अनुसार नए टर्मिनल-3 के पहले तल पर बनाए गए प्रस्थान हॉल के बाहर गर्मी से बचाव की व्यवस्था नहीं है। कोई फर्श या अपनी अटैची पर बैठकर उड़ान के आने का इंतजार नहीं कर सकता। उसे लाउंज में बैठने के लिए कहा जाता है। लाउंज में बैठने का मतलब जेब खाली होना है। बाहर की ओर दो रेस्टोरेंट और एक लाउंज बनाया गया है। यहां चीजें इतनी महंगी हैं कि मध्यम वर्ग की जेब के बाहर हैं। अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों के 90 फीसदी यात्री खाड़ी देशों में मेहनत-मजदूरी का कार्य करते हैं। उनके लिए कोई भी सुविधा नए टर्मिनल में नहीं दी गई है। इसी तरह आगमन हॉल के बाहर भी बैठने की कोई जगह नहीं।
किसी को लेने आए हैं तो पसीने से तर हो जाएंगे
अक्सर लखनऊ-दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले कंपनी सेक्रेट्री विवेक सिंह के अनुसार आगमन हॉल के बाहर बैठने की जगह तो है नहीं। तीन ओर से बंद होने की वजह से अपने करीबी का स्वागत करने आने वालों के लिए पंखे तक की व्यवस्था नहीं है। निजी कंपनी में कार्यरत महिला कर्मचारी के अनुसार आप अपने रिश्तेदार को एयरपोर्ट लेने पहुंचे हैं और यदि उड़ान लेट हो गई तो इस गर्मी में परेशान हो जाएंगे। बैठने की व्यवस्था नहीं। पंखा तक नहीं। यदि रेलिंग पर बैठे तो सीआईएसएफ की फटकार झेलनी पड़ेगी।
एक प्याली चाय भी 250 रुपये में
एयरपोर्ट के नए टर्मिनल प्रस्थान हॉल के बाहर एक प्याली चाय के भी 250 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यह सामान्य चाय होगी। यदि अदरख वाली चाय चाहिये तो दरें 300 रुपये से ज्यादा होंगी। लखनऊ एयरपोर्ट से अक्सर यात्रा करने वाले गुफरान के अनुसार इतनी महंगी चाय में कोई स्वाद नहीं होता। वहीं, पुराने टर्मिनल के पास 30 रुपये में बढ़िया चाय मिलती थी।
800 एयरलायंस कर्मियों के लिए भी जगह नहीं
एयरपोर्ट पर प्रस्थाान हॉल के बाहर दोनों ओर एक-एक शौचालय बने हैं। दिन भर में 20 हजार से अधिक यात्री आते जाते हैं। इनके अलावा एयरलाइंस के 800 कर्मियों के लिए भी यही शौचालय हैं। ऐसे में एयरलाइंस की संयुक्त कमेटी की ओर से इस मामले में एयरपोर्ट प्रशासन से नाराजगी भी जाहिर की गई है।
एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि आम यात्रियों के लिए जल्द ही विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया होंगी। अभी फेज-2 का कार्य चल रहा है जो जल्द पूरा हो जाएगा। इसमें सस्ती दर की कैंटीन और बैठने की व्यवस्था भी शामिल होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।