Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़you are planning to visit with family on New Year these tourist spots near Lucknow are the best

नए साल पर परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बेस्ट है लखनऊ के पास के ये टूरिस्ट स्पॉट

नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो लखनऊ के पास के ये टूरिस्ट स्पॉट बेस्ट हैं। यहां आप कम बजट में ज्यादा का लुत्फ उठा सकते हैं। इस स्टोरी में आपको ऐसे ही पर्यटन स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 14 Dec 2023 02:55 PM
share Share

दिसंबर खत्म होने में कुछ दिन रह गए हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग महीने के लास्ट और नए साल की शुरुआत में घूमना पसंद करते हैं। अगर आप भी कम बजट में किसी शानदार जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये स्टोरी आपके लिए है। आज हम आपको नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट प्लेस बताने जा रहे हैं। जहां आप अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि ये टूरिस्ट स्पॉट राजधानी लखनऊ के नजदीक हैं।

कानपुर

पूरब का मैनचेस्टर कहे जाने वाला कानपुर घुमने के लिहाज से बेस्ट है। ये शहर यूपी के सस्ते शहरों में से एक है तो इस लिहाज से आपका यहां ज्यादा पैसे खर्च नहीं होगे। अगर कानपुर के टूरिस्ट स्पॉट की बात करें तो इसे कांच का मंदिर, जेके मंदिर, परमट, गंगा बैराज, ब्लू वर्ल्ड, इस्कॉन मंदिर और जेस्क्वायर मॉल हैं। इसके अलावा बिठूर में गंगा घाट, वाल्मिकि आश्रम, साईं दरबार, ब्रह्मावर्त घाट, सुधांशु महाराज आश्रम, नानाराव पेशवा स्मारक है। 

प्रयागराज

संगम नगरी प्रयागराज भी घूमने के लिए खास है। लखनऊ से करीब 200 किलोमीटर दूर इस शहर के प्रमुख पर्यटक स्थल आनंद भवन, जवाहर तारामंडल, इलाहाबाद किला, खुसरो बाग, साइंस सिटी, चंद्रशेखर आजाद पार्क और ऑल सेंट कैथेड्रल चर्च समेत कई अन्य हैं। 

मथुरा

लखनऊ से करीब 400 किलोमीटर दूर मथुरा भी नए साल पर घूमने की अच्छी जगह है। यहां के टूरिस्ट प्लेस पर हमेशा पर्यटकों की भीड़ मिलती है। यहां के बेस्ट पर्यटन स्थल राधा कुंड, मथुरा संग्रहालय, कंस किला, रंगजी मंदिर, विश्राम घाट, प्रेम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, नंद महल, रंगनाथ जी का मंदिर और इस्कॉन मंदिर है। 

आगरा

आगरा किसी पहचान का मोहताज नहीं है। देश-दुनियाभर से लाखों लोग यहां घूमने आते हैं। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आगरा एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट में बटेश्वर मंदिर, ताजमहल, आगरा किला, बुलंद दरवाजा, मेहताब बाग और सुर सरोवर पक्षी अभ्यारण्य समेत कई अन्य हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें