Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi says four and a half year work of Modi is more than congress 55 years of work

सहारनपुर में योगी बोले- पीएम मोदी के साढ़े चार साल कांग्रेस के 55 सालों पर भारी

सहारनपुर में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले कोई नोएडा-बिजनौर नहीं जाता था। विपक्षी शकुन-अपशकुन मानते थे। मैंने कहा, सब जगह जाउंगा। प्रदेश की...

सहारनपुर। कार्यालय संवाददाता Sun, 24 March 2019 02:52 PM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले कोई नोएडा-बिजनौर नहीं जाता था। विपक्षी शकुन-अपशकुन मानते थे। मैंने कहा, सब जगह जाउंगा। प्रदेश की एक-एक माटी का कण मेरे लिए चंदन है। प्रदेश की 23 करोड़ जनता की सेवा का अवसर मुझे मिला है। किसी भी अपशकुन को काटने की क्षमता हमारे अंदर होनी चाहिए। इसलिए मैं यूपी के सभी शहरों में जाता हूं।

उन्होंने कहा कि दो साल पहले तक कुछ गुंडे और नामदार प्रदेश का सर्वनाश करने पर उतारू हो चुके थे। आज किसानों की सारी समस्याएं हल हुई हैं। गांव, शहर, उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम में हर जगह सिर्फ मोदी की धूम है। 2013-14 में हमारे पास सिर्फ मोदी का नाम था, आज उनका काम भी है। मुझे देखकर आश्चर्य होता है कि देखने के लिए दृष्टि चाहिए। मोदी के साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल कांग्रेस के 55 वर्षों के कार्यकाल पर भारी पड़ता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु आए। कुंभ की इतनी बेहतर व्यवस्थाएं इससे पहले कभी नहीं हुईं। हमारी सरकार ने आस्था का सम्मान करते हुए श्रद्धालुओं को अक्षयवट के दर्शन का अवसर दिया। सपा सरकार ने कांवड़ यात्रा में डीजे पर पाबंदी लगा दी थी। हमारी सरकार में थानों, पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। कांवड़ यात्रा में डीजे, घंटा, शंख बजाने की छूट दी गई। योगी ने कहा कि हमने देश की कीमत पर राजनीति नहीं की है। यह हमारा उसूल नहीं है। यह कांग्रेस, सपा, बसपा का उसूल है, वे देश की कीमत पर राजनीति करती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें